बड़ी खबर

Raipur

  • छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास से राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

    22-Jul-2020
    गोधन न्याय योजना के शुभारंभ पर गौ सेवको ने बाटी मठ में मिठाई पौधा भेटकर जताया आभार
          रायपुर : राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी  के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष टूरहटे के नेतृत्व में नवनियुक्त मंत्री दर्ज प्राप्त छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास से मुलाकात कर गौ धन न्याय योजना शुभारंभ पर गौ सेवको ने मठ में मिठाई बाट कर योजना की बधाई दी । साथ ही अध्यक्ष को पौधा भेट कर आभार जताया है। गौ सेवको ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से सोहाद्र चर्चा की जिसमे प्रमुख तौर से गौ हत्या व तस्कर पर जो देने व बड़ा कानून लाते हुए आरोपियों को राज्य द्रोह का दंड देने की माँग की साथ ही पशु चिकित्सा में सुधार लाने एम्बुलेंस सहित अन्य सुविधा बढ़ाने को कहा है। गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने गौ सेवको के अनुकरणीय कार्य की सराहना करते हुए उनकी माँगोको मुख्यमंत्री व राज्यपाल तक रखने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राज लिल्हारे,प्रदेश मंत्री मनोज जंघेल,जिला अध्यक्ष दुर्ग अजय सेन,जिला अध्यक्ष रायपुर कारण सुना, जिला अध्यक्ष राजनांदगांव प्रवीण शर्मा,काँग्रेस पार्षद एवं शहर अध्यक्ष राजनांदगांव ऋषि शास्त्री,जिला महामंत्री जैकी सोनकर मौजूद थे।

Leave Comments

Top