कांकेर। विधानसभा चुनाव के दौरान ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक नक्सली हलचल तेज होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी 28 नवंबर को भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा करेंगे. इसे देखते हुए नक्सली धमक को बड़ी चुनौती मानी जा रही है. छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान के लिए कुछ दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जोर शोर से चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. वही जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा हैं. वैसे-वैसे नक्सलियों की सक्रियता भी बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार नक्सली भानुप्रतापपुर के नजदीक अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. अब तक जिले के कोयलीबेड़ा आमाबेड़ा व अंतागढ क्षेत्र में ही नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर कई घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. वहीं अब भानुप्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालय के नज़दीक अंतागढ़ मार्ग के बांसला मोड़, मालापारा व केवटी मुख्य चौक में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई है, जिससें क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Adv