बड़ी खबर

Kanker

  • जान लेने वाले डॉक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा

    30-Jul-2023

    कांकेर। शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में परिजनों ने एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. परिजनों का आरोप है अब तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया है और अस्पताल को फिर से खोल दिया गया है. रविवार को करीब 11 बजे अचानक परिजन अस्पताल पहुंच गए. जहां सडक़ जाम करने की कौशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस की समझाइश के बाद सडक़ से हट कर अस्पताल में जाकर हंगामा करने लगे। मृतिका के भाई शेख असलम ने कहा कि घटना हुए महीना भर हो गया है लेकिन इसपर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. कई बार थाना मामला दर्ज कराने गया लेकिन पुलिस कह रही है किस हिसाब से मामला दर्ज करेंगे. डॉक्टर के खिलाफ केस फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद होगी, अस्पताल में सील लगा हुआ था जब परिजनों ने देखा तो अस्पताल खुला हुआ है. भाई ने बताया कि हमारे घर कुछ लोग आते हैं और कहते हैं कुछ पैसे वगैरा लेकर सेटलमेंट कर लो. उसने कहा कि जब हॉस्पिटल में मैं अपनी बहन को डिलीवरी के लिए लाया था उस समय एकदम नॉर्मल थी बहुत सोचते थी उसका ब्लड वगैरह सब रिपोर्ट भी ठीक था. जांच रिपोर्ट में कुछ बता भी नहीं रहे हैं और इधर-उधर अफवाह फैली हुई है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. मैं चाहता हूं कि मेरी बहन के साथ इंसाफ हो। 

     

Leave Comments

Top