26 जुलाई तक चलेगी सदन की कार्रवाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा। 26 जुलाई तक सदन की कार्रवाई चलेगी। इस बीच 5 बैठकें हाेंगी। इसे लेकर मंगलवार को विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई। इससे पहले विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। ये 31 जुलाई तक चलेगा। अब आधिकारिक सूचना में इसे 26 जुलाई कर दिया गया है। विधानसभा सचिवालय के अफसर अब सत्र की तैयारी में जुट चुके हैं।
इन मुद्दों से गर्माएगा सदन
छत्तीसगढ़ विधानसभा में बलौदाबाजार कांड, बृजमोहन के इस्तीफे, खाद बीज के संकट, प्रदेश में रेत के अवैध खनन, कानून व्यवस्था, आरंग मॉबलिंचिंग जैसे मामलों पर विपक्ष हमलावर होगा। इस सत्र में मुख्यमंत्री साय कुछ खास एलान भी कर सकते हैं।
Adv