बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • एनएसएस देता है देश के प्रतिनिधित्व का अवसर_ डॉ.सुरेश पटेल

    11-Oct-2023

    कॉन्फल्यूंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के नए विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

    राजनांदगांव। युवाओं को देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर देता है इसके साथ ही यह युवाओं को समाज में बदलाव लाने के लिए तैयार करता है यह विचार के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का उन्मुखीकरण कार्यक्रम। प्रो. विजय मानिकपुरी (कार्यक्रम अधिकारी) ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को गांव से निकालकर राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा तय करवाता है जो स्वयंसेवक सच्ची लगन और समर्पण से कार्य करता है उसको राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त होता हैद्यव्यक्तित्व निखारों का अनोखा मंच एनएसएस हैद्य इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज हित के लिए कार्य करते हैं साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा,स्वास्थ्य एवं सफाई, आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता आदि विद्यार्थी जीवन से ही समाज उपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें नए विचार तथा कार्य के प्रति सरोकार उत्पन्न होते हैं।
    प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने उन्मुखीकरन कार्यक्रम में कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व निखारने का अनोखा मंच है यह आपकी प्रतिभा को निखारकर आपको एक विशेष पहचान दिलाता है एनएसएस छात्रों को खरे सोने जैसा निखारकर उसे हजारों के भीड़ में भी अलग दिखने का जज्बा पैदा करता हैद्य राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्रों में सामुदायिक भावना जागृत करता है स्वयंसेवक पौधे लगाकर उसे पेड़ बनाने में विश्वास रखते हैं व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए एक उत्कृष्ट संस्था एनएसएस है द्य इस संस्था में अपनी सहभागिता विद्यार्थी प्रदान करता है और आदर्श वाक्य मैं नहीं बल्कि आप के साथ छात्र सामुदायिक सेवा हेतु तत्पर रहते हैं द्यइस प्रकार के कार्यों से जुडऩा अपने आप में सराहनीय पहल होती है आप सभी का अभिनंदन। 
    राष्ट्रीय सेवा योजना के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि डॉ.सुरेश कुमार पटेल जिला युवा संगठक,एनएसएस दिग्विजय कॉलेज ने अपने अनुभव को साझा करते हुए एनएसएस के इतिहास को बताया उन्होंने कहा एनएसएस वह माध्यम है जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारता है,स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने देश की उन्नति में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,सामाजिक सरोकार एनएसएस का लक्ष्य है यह एक अच्छा इंसान बनने में सहायता करता है,समाज सेवा का पाठ पढ़ाता है, छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है, स्वयंसेवक सिर्फ नाम के लिए काम नहीं करते हैं वह सच्चे मन से श्रम सेवा सहयोग से कार्य करते हुए स्वच्छता अभियान,जागरूकता अभियान आदि चलाते हैंद्य शिविर में प्राणायाम,योगासन एवं बौद्धिक सत्र के पश्चात श्रमदान भी किया जाता हैद्य यह अपने आप में समुदायिकता की भावना विकसित करता है और विद्यार्थी इस प्रकार कार्य करते हुए बी एवं सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैंद्य आप सबका राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार में हार्दिक स्वागत है। 
    महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से उन्मुखीकरण कार्यक्रम के संदर्भ में कहा कि विशेष शिविर एवं कार्यक्रमों द्वारा आर्थिक पिछड़े क्षेत्र गांव को विभिन्न गतिविधियों जैसे बीमारियों, स्वास्थ्य,संपूर्ण साक्षरता जैसे जागरूकता अभियान चलाकर स्वयंसेवकों द्वारा अपनी समाज सेवा भावना व्यक्त करना राष्ट्र निर्माण और देश भक्ति वातावरण का परिचायक होती हैद्यमहाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रारंभ होने से विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा के प्रति प्रेरणा मिलेगी इस अनूठे कार्य हेतु महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं।
    उन्मुखीकरण कार्यक्रम में रासेयो के स्वयंसेवकों ने गीत,भाषण,विचार एवं अपने जिज्ञासा पूछ कर देश भक्ति वातावरण एवम समाज सेवा के प्रति रत रहे द्य तथा सभी अतिथियों, विषय विशेषज्ञों,महाविद्यालय के प्राध्यापकों का स्वागत एनएसएस तालियो द्वारा किया गया। 

Leave Comments

Top