बड़ी खबर

Raipur

  • बी.ए.एलएलबी प्रवेश परीक्षा रद्द कर,पुन:अयोजित,करने की एनएसयूआई ने की मांग

    22-Jun-2024

     रायपुर। गुरुवार को पं. रविशंकर वि.वि.के द्वारा बीए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन अयोजित की गई थी जिसमें प्रवेश परीक्षा,के लगभग सभी प्रश्न पाठ्यक्रम के बहार से आये थे,परीक्षा दिलाने वाले छात्रो का पेपर ख़राबबना,विश्वविद्यालय की इस लापरवाही से परीक्षा दिलाने वाले हजारों छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को अंधकार  देखता हुये मानसिक तनाव में आ गये थे,

    छात्रों की समस्या को देखते हुए
    शांतनु झा,अध्यक्ष एनएसयूआई के नेत्रत्व में छात्रहित में  विश्वविद्यालय के कुलसचिव जी को ज्ञापन देकर बी. ए. एलएलबी प्रवेश परीक्षा रद्द कर पुन: आयोजित करवाने की मांग किया गयाl मीडिया से बात करते हुए झा जी ने बताया की उक्त प्रवेश परीक्षा में प्रश्न 12वी स्तर ,सामान्य ज्ञान आर्थिक राजनीति का सामान्य प्रश्न आना था परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वार लापरवाही करते हुए उक्त प्रवेश परीक्षा एलएलएम स्तर(हिंदू कानून आईपीसी दंड प्रक्रिया संहिता) क़ानूनी प्रश्न के पूछे गए ,जो परीक्षा दिलाने वाले छात्र  के लिए नए विषय थे, तथा सिलेबस के बहार से थाl जिससे छात्रों को मानसिक रूप से परेशान होना पड़ा तथा सभी छात्रों का पेपर काफी खराब गया हैl विश्वविद्यालय के द्वारा किया इस लापरवाही हजारों विद्यार्थियों का भविष्य खराब होने को है जो की छात्रों के साथ सरासर अन्याय है l जिसके विरोध  एनएसयूआई करती है तथा छात्रों के समस्याओं के साथ हमेशा खड़ी है, छात्रहित में कुलसचिव को ज्ञापन देकर बी. ए. एलएलबी प्रवेश परीक्षा रद्द कर पुन: आयोजित करवाने की मांग किया गयाl कुलसचिव द्वारा शीघ्र ही उक्त विषय में छात्रहित में निर्णय लेकर आदेश जारी करने का आश्वासन प्राप्त हुआ lउक्त ज्ञापन सौपने में जिलाउपाध्यक्ष भोजराज चौहान ,प्रदेशसचिव भक्तेश्वर वैष्णव,जिलासचिव अमोल सिंह तथा एनएसयूआई  के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave Comments

Top