रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की जान जाने से आक्रोशित होकर आज रायपुर ग्रामीण NSUI ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष मुंशाद अली और बिरगांव ब्लॉक अध्यक्ष रितिक दीवांगन के नेतृत्व में व्याध तालाब चौक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। पुतले को पाकिस्तान के झंडे से लपेट कर जलाया गया, और सैकड़ों NSUI कार्यकर्ताओं ने “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। NSUI ने विरोध स्वरूप आतंकवाद का पुतला जलाकर केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बिरगांव ब्लॉक अध्यक्ष रितिक दीवांगन ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जिस प्रकार निर्दोष मासूमों की हत्या की गई, वह कायरता की पराकाष्ठा है। यह हमला न केवल मानवता पर है, बल्कि हमारे देश की सुरक्षा को खुली चुनौती है। NSUI केंद्र सरकार से मांग करती है कि पाकिस्तान पर तत्काल हमला कर इस कायरतापूर्ण कृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।”
पुतला दहन कार्यक्रम में NSUI प्रदेश महासचिव कृणाल सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता शाहिद ख़ान, प्रदेश सचिव विकास राजपूत, रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष मुंशाद अली, जयंती गिल, ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय बंजारे, लवी बंजारे, लोकेश ध्रुव और भारत साहू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
NSUI ने शहीद हुए श्री दिनेश मिरनिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के साथ एकजुटता प्रकट की और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।
Adv