महासमुंद। नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पिथौरा के तत्वाधान में चैतन्य नौ देवियों की झांकी सजाई गई। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी का आज पांचवा दिन का शुभारंभ बलराज नायडू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन महासमुंद एवं पत्रकार गणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ अम्बे जी की आरती की गई।
आपको बतादे यह आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्था हर साल की तरह इस साल भी चैतन्य देवियों की झांकी आयोजित कर रही है. यह झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु सहित आम जन चैतन्य देवियों की झांकी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. 12 अक्टूबर को इस झांकी का समापन होगा
Adv