रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रबोधन सत्र होगा। यह प्रबोधन सत्र दो दिवसीय यानी 20 और 21 जनवरी को होगा। पहली बार बने विधायक को संसदीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा की कार्यप्रणाली की जनाकारी दी जाएगी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को बुलाने की भी तैयारी की जा रही है।
बता दें कि विधानसभा में निर्वाचित होकर आए सदस्यों में बड़ी संख्या ऐसे सदस्यों की है जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं। लिहाजा इन सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे। राज्य विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 20 और 21 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है।
Adv