बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • सोमनी में सितला तालाब का पचरी टूटा

    29-Jul-2020

     सोमनी : राजनांदगांव जिले के सितला मंदिर तालाब में बना पचरी टूट गया है। सोमनी के पूर्व सरपंच संतोष यादव के कार्यकाल में पिछले ही पंचवर्षीय यह बना है। बिना मजबूत बेस का बना यह पचरी भ्रस्टाचार को स्वयं बयां कर रहा है। आरोप है कि निर्माण कार्य के समय ही इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया । बताया जाता है कि हाल ही में गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी की है । इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी का कोई कारवाई न करना संदेह को जन्म दे रहा है। 

Leave Comments

Top