बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • महाविद्यालय में पालक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

    19-Nov-2024

    राजनांदगांव- कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय के पालक शिक्षक संघ एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में पालक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन 26 अक्टूबर को संपन्न किया गया। इस बैठक का प्रारंभ प्राचार्य डॉ रचना पाण्डेय द्वारा, महाविद्यालय उपस्थित, पालकों का स्वागत उद्बोधन  किया गया। पालक शिक्षक संघ एवं आईक्यूएसी प्रभारी सुश्री आभा प्रजापति जी ने इस बैठक का संचालन करते हुए  बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन,NEP 2020, विद्यार्थियो का संपूर्ण विकास और महाविद्यालय में होने वाले नैक के बारे में चर्चा से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि  यह नीति विद्यार्थियों के बौद्धिक के साथ-साथ कौशल विकास में भी सहायक होगा। महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. रचना पांडेय ने कहा कि इस सत्र में विद्यार्थियों को बहुत कुछ नया सीखना को मिलेगा जो उनके मानसिक, सामाजिक,नैतिक विकास के साथ उसके संपूर्ण विकास में भी सहायक होगा। प्राचार्य ने महाविद्यालय में होने वाले आगामी नेक मूल्यांकन की चर्चा करते हुए कहा कि महाविद्यालय में पालको की सक्रिय भागीदारी से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है और छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है। शिक्षा विभागाध्यक्ष  श्रीमति प्रीति इंदौरकर ने कहा कि यह नीति विद्यार्थियों के कौशल विकास और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करता है। यूजी विभाग के सहायक प्राध्यापक धनंजय साहू ने विद्यार्थियों के लिए आंतरिक मूल्यांक परीक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस बार सेमेस्टर परीक्षा देना होगा जिसमें पास होने के लिए 40 अंक अर्जित करने होंगे और आंतरिक परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी। उन्होंने पालकों के साथ NEP 2020 के मुख्य बिंदु को साझा किया। महाविद्यालय के संचालक डॉ. मनीष जैन, आशीष अग्रवाल और संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पालकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भारत के युवाओं को इक्कीसवीं सदी में चुनौतियों का सामना करने में सहायक होगा। बैठक में उपस्थित सभी पालकों ने महाविद्यालय में सुधार हेतु अपने अपने मत रखे और आगामी नेक मूल्यांकन के लिए सुझाव भी दिया गया । इस बैठक के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave Comments

Top