बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • वर्चुअल क्लास से जागरूक पालक भी जुड़ने लगे

    10-Jul-2020
    0 देख रहे कैसे होती है ऑनलाइन  पढ़ाई
    0 शाला विकास समिति ने भी की सराहना
    राजनांदगांव : शिक्षक ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। बच्चे इसमें अपनी भरपूर रुचि दिखा रहे हैं। बच्चों को समय पर क्लास ज्वाइन करने पालक तो सहयोग कर ही रहे हैं, शाला विकास व प्रबंधन समिति भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। पदाधिकारी व सदस्य पालक स्वयम वर्चुअल क्लास से जुड़कर देखने लगे हैं कि आखिर कैसे हो रही है ऑनलाइन पढ़ाई। 
                   पढाई तुंहर दुआर के नोडल अधिकारी राजेश शर्मा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के प्रति डोंगरगांव, जंगलपुर संकुल क्षेत्र के ग्राम किरगी के पालक बेहद जागरूक हैं। बच्चों को इस आभाषी पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के साथ ही वहां की अनुभवी व अध्यापन कौशल में दक्ष पूर्व माध्यमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती कमला सिन्हा की ऑनलाइन क्लास में शामिल होकर तारीफ करने से बिल्कुल भी नहीं चूक रहे हैं। संकुल क्षेत्र के समन्वयक साधुराम साहू ने बताया कि श्रीमती सिन्हा ने शुरुआती समय से ही बच्चों को जोड़ने  "नव सृजन" वाट्सएप ग्रुप       बनाया और पढ़ाना शुरू कर दिया था। इसी ग्रुप में शाला के प्रधान पाठक निगम दास अंग्रेजी व शिक्षक इंद्रजीत साहू गणित पढ़ाते आ रहे हैं। इन कार्यों की सराहना डीएमसी भूपेश साहू, बीईओ आर एल पात्रे, बीआरसी अरविंद रत्नाकर, एबीओ सुश्री रश्मि सिंग भी कर चुके हैं। 
                 शाला विकास समिति के अध्यक्ष मोहित साहू, भोला पटेल, सोमेश्वर साहू, बोधन पटेल, गजानंद निषाद, खिलेश्वरी बाई, कामिन बाई, नारद हिरवानी आदि लगातार शिक्षक, शिक्षिकाओं के संपर्क में रहकर बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं। समय-समय पर स्वयं बच्चों के साथ वर्चुअल क्लास से जुड़कर पढ़ाई का तौर-तरीका देखते आ रहे हैं। पठन-पाठन के सुखद वातावरण में संचालित आज की क्लास में हर्ष पटेल, हिमांशु कुमार, राहुल, नेमन, नितेश, हरीश, रोशन, मयंक, प्रिया, सरस्वती, नीलम, लीना, वंशिका, प्रेरणा, प्रेमलता, कुसुम, वंदना, दीपिका, तोषी, नेहा आदि बच्चे जुड़े थे। पढ़ाई के प्रति अन्य बच्चों में जागरूकता लाने में इन बच्चों की भी अहम भूमिका है।

Leave Comments

Top