बीजापुर। जिला वनाच्छादित जिला होने से यहां निवासियों के आय का प्रमुख साधन वनोपज संग्रहण है। स्थानीय निवासियों को नगद भुगतान की मांग पर प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने इस वर्ष तेंदूपत्ता का नगद भुगतान करने के निर्देश दिए थे। तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य 10 से 12 दिवस की अवधि में पूर्ण किया जाता है। जिला यूनियन बीजापुर वनमंडल बीजापुर के 28 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के 45 लाटो में 52841 संग्राहकों को 81098.457 मानक बोरा संग्रहण (प्रति मानक बोरा 4 हजार रूपए की दर से) 32 करोड़ 43 लाख 93 हजार 828 रूपए का माह जून 2023 मे भुगतान किया गया। स्थानीय निवासी के लिए आय का एक अच्छा स्त्रोत तेंदूपत्ता संग्रहण को माना जाता है।
Adv