बड़ी खबर

Bilaspur

  • क्लैट परीक्षा की मिली अनुमति : सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश के साथ

    02-Jul-2020

                बिलासपुर : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2020 की परीक्षा के दौरान मास्क, ग्लव्स, ट्रांसपैरेंट पानी बोतल, हैंड सेनेटाइजर इत्यादि लेकर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति दे दी गई है। क्लैट की परीक्षा 22 अगस्त को ऑनलाइन होगी। क्लैट कंसोर्टियम ने परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का हर पालन करने के लिए गाइडलाइन जारी की है। निर्देश के अनुसार जो छात्र लेखक की सुविधा लेंगे उन्हें एन-95 मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा। परीक्षार्थी और लेखक दोनों के लिए यह जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर पेन और एडमिट कार्ड के अलावा मास्क और ग्लव्स भी परमिट किया गया है। सेनेटाइजर, पानी की बोतल भी परीक्षा केंद्र में लेकर जा सकते हैं।  अब कुल 203 शहरों में क्लैट परीक्षा का आयोजन होगा। पहले देशभर में 67 शहरों में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। छात्रों को 10 जुलाई तक इनमें से तीन शहरों को परीक्षा केंद्र के लिए चुनना है।

Leave Comments

Top