बिलासपुर। मंत्री बनने के बाद पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम आज पहली बार बिलासपुर पहुंचे। यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंत्री मरकाम ने यहां पार्टी नेताओं से मुलाकात करने के साथ विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें विभाग से संबंधित योजनाओं और कामकाज की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। मंत्री मरकाम ने इस दौरान मीडिया से चर्चा में केंद्र सरकार और राज्य की विपक्षी भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।
मरकाम ने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। देश के नागरिकों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है। लेकिन पूर्व में जिस ढंग से गुजरात को जलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास हुआ, मणिपुर में भी ठीक उसी ढंग से वही प्रयास किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही उसी ढंग से काम शुरू हो गया है। आगे उन्होंने कहा कि, चार महीने से ज्यादा का समय बीत गया मणिपुर पर पीएम विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं। देश का आदिवासी समाज हो या आम नागरिक हर कोई मणिपुर की घटना की निंदा कर रहा है। हमारी सरकार भी उसकी निंदा कर रही है। हमने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से निवेदन भी किया है कि मणिपुर की घटना को रोका जाए वहां शांति बहाल हो।
Adv