बड़ी खबर

Mahasamund

  • मजदूरों के पलायन की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस, 15 लोगों को ट्रेन से उतारा

    24-Dec-2023

    महासमुंद। महासमुंद जिले से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन होता रहा है. ताजा मामला बागबाहरा विकासखंड के तेंदूबहरा का है. पुलिस ने दूसरे राज्य में मजदूरी करने जा रहे 15 लोगों को रोका है. सभी 15 मजदूरों को उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी थी. पुलिस को जैसे ही मजदूरों के पलायन की खबर मिली तुरंत पुलिस महासमुंद रेलवे स्टेशन पर पहुंची. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रेन से रायपुर रवाना हो रहे 15 मजदूरों को उतार लिया. सभी 15 मजदूरों को पुलिस ने पहले तो भोजन कराया फिर उनके घर भिजवाने का प्रबंध किया.

     
    अंतर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार अधिनियम 1979 के अंतर्गत मजदूरों को ले जाने के लिए ठेकेदारों को मजदूरों की संख्या सहित पंजीयन कराना होता है. मजदूरों को मजदूरी के लिए कहां ले जाया जा रहा है इसकी भी सूचना श्रम विभाग को दी जाती है. तेंदूबहरा से जिन 15 मजदूरों को रायपुर के रास्ते यूपी ले जाने की तैयारी थी उसकी कोई भी सूचना श्रम विभाग के पास नहीं थी. श्रम विभाग के अधिकारियों पर हमेशा से ये आरोप लगता रहा है कि वो नींद में सोए रहते हैं.

Leave Comments

Top