बड़ी खबर

Mahasamund

  • गांजा का बड़ा खेप पुलिस ने पकड़ा, कार से सप्लाई कर रहे थे दो तस्कर

    26-Sep-2023

    महासमुंद। बड़ी मात्रा में पुलिस ने गांजा जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक सभी पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी नुवापाडा, खरियार रोड ओडिशा की तरफ से 01 मारूति डीजायर कार क्रमांक रू॥ 47 हृ 3147 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एन.एच.353 रोड टेमरी नाका के पास पहुचा जिसे घेराबंदी कर रोका गया।

    वाहन में 02 व्यक्ति सवार मिले जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) विवेक जाधव पिता रमेश जाधव उम्र 33 वर्ष सा. ग्राम नारायनपुर थाना अचलपुर जिला अमरावती, महाराष्ट्र हाल ग्राम साटे गांव थाना चिमचोली जिला अमरावती महाराष्ट्र तथा दूसरे व्यक्ति अपना नाम (02) रोशन इंगले पिता सिध्दार्थ इंगले उम्र 30 वर्ष सा. ग्राम साटेगांव थाना चिमचोली जिला अमरावती महाराष्ट्र का होना बताये। जिनसे ओडि़शा आने का कारण व कार में क्या रखे है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डिक्की में 20 नग खाखी रंग के झिल्ली से पैक किया हुआ था। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों के कब्जे से कुल 20 नग पैकेट में कुल 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा का रखने एवं परिवहन करने के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जो उक्त गांजा का वैध दस्तावेज नही होना बताया। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 01 क्विंटल गांजा कीमती लगभग 5000000 रूपये एवं मारूति डीजायर कार कीमती लगभग 500000 रूपये तथा नगदी रकम 4000 रूपये, 01 नग मोबाईल कुल जुमला कीमती लगभग 25,04,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उडि़सा से लाना और महाराष्ट्र बिक्री करने ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही किया गया।
    यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक रामअवतार पटेल, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, सउनि0 शिव प्रसाद आर. विरेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर, जुनैद खान, जमना प्रसाद भस्कर, अश्वनी चतुर्वेदी, द्वारा की गई। 

Leave Comments

Top