बड़ी खबर

Mahasamund

  • आर्डर लेकर नकली नोट छापने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

    28-Jul-2020

     महासमुंद : महासमुंद पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफास किया है। यह गिरोह आर्डर लेकर नकली नोटों को तैयार करता था और खुद भी खपाता था। इस गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने 50, 100 और 500 के नकली नोटों के साथ पकड़ा है। महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने आरोपियों से15 लाख की मांग की थी, जिसे आरोपी वहां तक पहुंचाने करने के लिए रवाना हुए थे। इससे पहले ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरंग नदी मोड़ के पास धर दबोचा । आरोपी से 13 लाख रुपए के नकली नोट जप्त हुए । मुख्य आरोपी की निशानदेही के आधार पर उसके अन्य आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल रकम 21 लाख 27 हजार रुपए जब्त किये गए। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी कलाराम ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि फोटोकॉपी प्रिंटर मशीन को उसने लोन लेकर खरीदा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह लोन नहीं पटा पाया , इसी बीच वह शुरू में 10-20 नकली नोट (500,100 और 50 रूपयें के) छापकर उसे भीड़ भरे जगहों में चलाने की कोशिश की और कुछ लोगों को चलाकर देखने के लिए भी दिया । एकदम भीड़ भरे स्थानों पर थोड़ी सी बातों की चलाकी के साथ कलाराम के नकली नोट चल गये तथा जिन लोगों को इसे चलाने के लिए दिया था जैसे मुन्नालाल भारती, दुर्गा कुर्रे, रेशम कोसले, भूपेन्द्र जांगडे के नकली नोट भी भीड़ भरे स्थानों में चल गए, जिससे इन नोटों की मांग होने लगी और एक दिन उसे रायपुर के एक व्यापारी ने लगभग 15 लाख रुपये की नकली नोट की मांग की, जिसकी डिलिवरी नदी मोड पुल के आसपास करने की बात हुई थी । उस डिलवरी करने के लिए ही कलाराम अपने साथी मुन्नाराम के साथ नदी मोड़ आया था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया । पुलिस की टीम ने कलाराम उर्फ रामदास से मौके पर सफेद रंग के झोला में रखे 13 लाख रुपए तथा जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार के घर पर स्थित दुकान से 1 लाख 20 हजार के नकली नोट, मुन्नालाल के पास मौके से 2 लाख 40 हजार रुपए, दुर्गा कुर्रे के पास घर बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा से 2 लाख 57 हजार रुपए, रेशम कोसले के पास घर ओडकाकन थाना सरसीवा से 90,000 रुपए, भूपेन्द्र जांगड़े के पास घर ओडकाकन थाना सरसीवा से 1 लाख 20 हजार रुपए के कुल 21 लाख 27 हजार रुपए 500-500 के तीन सीरीज के तथा 100 रुपए के एक सीरीज के नोट बरामद किया गया है । 

Leave Comments

Top