बड़ी खबर

Janjgir-Champa

  • पुलिस ने चोरी हुई पिस्टल और कारतूस किया बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

    26-Mar-2025

    जांजगीर-चांपा। थाना चांपा पुलिस और जीआरपी टीम रीवा (मध्य प्रदेश) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की गई पिस्टल और कारतूस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह मामला 3 जनवरी 2025 का है, जब रायपुर से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में एक अज्ञात चोर ने एक रिटायर्ड आर्मी मैन का बैग चोरी कर लिया था, जिसमें एक पिस्टल (7.65mm) और 14 जिंदा कारतूस थे। जीआरपी पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी चांपा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डंगेश्वर श्रीवास उर्फ लक्ष्मण श्रीवास (निवासी संजय नगर, चांपा) को गिरफ्तार किया।  पूछताछ के दौरान उसने बताया कि जबलपुर (मध्य प्रदेश) के आयुष ठाकुर ने उसे चोरी की गई पिस्टल और कारतूस 20,000 रुपये में बेचे थे। इसके बाद उसने इन्हें बरपाली चौक, यादव मोहल्ला, चांपा के बिंदेश्वर गोपाल उर्फ पप्पू यादव को बेच दिया। पुलिस टीम ने बिंदेश्वर गोपाल उर्फ पप्पू यादव के निवास पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी गई पिस्टल और 14 कारतूस बरामद किए। दोनों आरोपियों को जीआरपी रीवा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस टीम का विशेष योगदान इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जे. पी. गुप्ता, उप निरीक्षक दिलीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक डी.के. साहू, आरक्षक माखन साहू और आरक्षक भूपेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा। नाम आरोपी 1- डंगेश्वर श्रीवास उर्फ लक्ष्मण श्रीवास पिता शिव शंकर श्रीवास उम्र 29 वर्ष निवासी संजय नगर चाम्पा। 2- बिंदेश्वर गोपाल उर्फ पप्पू यादव पिता विश्वनाथ गोपाल उम्र 44 वर्ष निवासी बरपाली चौक यादव मोहल्ला।

Leave Comments

Top