बीजापुर। बस्तर में लाल आतंक पर लगाम कसने सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। सुरक्षाबल माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में आज बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को पकड़ा, जिनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। दरअसल थाना गंगालूर में डीआरजी और थाना की संयुक्त टीम नैनपाल, एड़समेटा, मल्लूर के जंगलों में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान नैनपाल-पुलसुमपारा गंगालूर के बीच सुरक्षाबल की टीम को 3 संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज और प्रतिबंधित संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद की। इन माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।
Adv