बालोद। अपहरण के आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार होने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। एसपी ने पुलिस की इस लापरवाही मामले में चार पुलिसकर्मियों को कार्रवाई की है। तीन आरक्षकों और व एक प्रधान आरक्षक पर कार्रवाई की गयी है। जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है, उनमें हिरेंद्र यादव, सोहन साहू और विवेक आनंद धीर के अलावे प्रधान आरक्षक एवन साहू के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि बालोद जिला में एक अपहरण का आरोपी पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सहित फरार हो गया था। देर शाम एसपी ने एक्शन लिया और चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर रात के वक्त थाने लायी थी। जहां से आरोपी ने हथकड़ी लगे होने के बाद भी पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। एएसपी अशोक जोशी के मुताबिक आरोपी पुलिस जवान को धक्का देकर फरार हुआ था, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वहीं इस मामले में दोषी पुलिस जवानों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि बालोद जिले में पुलिस विभाग के दिन अभी अच्छे नही चल रहे है। कोतवाली पुलिस जहां मौजूदा वक्त में दो अंधे कत्ल के मामले को सुलझाने में उलझी हुई है। वहीं दूसरी ओर अपहरण के मामले का एक आरोपी थाने में पुलिस हिरासत से ही चकमा देकर फरार हो गया।
Adv