नारायणपुर। जिले के सम्माननीय नागरिकों के शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण एवं चहुमुंखी कल्याण के लिये कार्य करना प्रशासन का ध्येय है। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में लोक शिकायतों के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों के आवश्यकतानुसार स्वीकृत करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन साधारण को पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर हाट बाजार के दिन अलग-अलग तिथियों पर जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तर शिविरों में जिला स्तर के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर दिन शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को ग्र्राम बिंजली में, शनिवार 27 जुलाई को ग्र्राम कोहकामेटा में, शुक्रवार 9 अगस्त को ग्र्राम बड़ेजम्हरी में, गुरूवार 22 अगस्त को ग्र्राम बेनूर में, शुक्रवार 23 अगस्त को ग्र्राम कुंदला में, बुधवार 4 सितम्बर को ग्र्राम रेमावण्ड में, बुधवार 11 सितम्बर को ग्र्राम ओरछा में, शुक्रवार 20 सितम्बर को ग्र्राम कुरूषनार में, बुधवार 9 अक्टूबर को ग्र्राम कस्तुरमेटा में, गुरूवार 24 अक्टूबर को ग्र्राम फरसगांव में, शनिवार 2 नवम्बर को ग्र्राम कोहकामेटा में, शुक्रवार 8 नवम्बर को ग्र्राम धौड़ाई में, गुरूवार 21 नवम्बर को ग्र्राम छोटेडोंगर में, गुरूवार 19 दिसम्बर को ग्र्राम कुंदला में, बुधवार 4 दिसम्बर को ग्र्राम महिमागवाड़ी में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे।
Adv