बड़ी खबर

Raigarh

  • पुष्पा स्टाइल में लकड़ी तस्करी, रायगढ़ में वन विभाग ने पकड़ा

    08-Apr-2025

    रायगढ़। पुष्पा फिल्म की तर्ज पर रात के अंधेरे में अवैध लकड़ी की तस्करी होने जा रही थी। 18 वाहन लोड हो चुका था, लेकिन तभी मामले की भनक वन अमला को लग गई। ऐसे में वन अमला ने मौके पर जांच किया, तो 18 चक्का में लोड सराई लकड़ी गोला के अलावा काफी संख्या में बिखरे अवैध लकड़ी मिले। जिसे वन अमला ने जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात तकरीबन 10 बजे घरघोड़ा वन अमला को मुखबिर से सूचना मिली कि भेंड्रा रोड पर जहां कई ट्रके खड़ी होती है। उसी स्थान पर 18 चक्का ट्रक में अवैध लकड़ी लोड है। जिसके बाद वनकर्मियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी और वन अमला ने मौके पर दबिश दी। जहां जांच में पाया कि ट्रक में सराई का गोला लोड है और उसके आसपास काफी संख्या में सराई व खैर का गोला बिखेरा पड़ा है। इसके बाद वन अमला ने ट्रक को जब्त कर लिया और ड्रायवर को पकड़ा गया।

Leave Comments

Top