अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पदार्फाश
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के समीप अभनपुर क्षेत्र से फर्जी माइनिंग अफसर और पत्रकार बनकर वसूली करने वाले गिरोह का पदार्फाश। अभनपुर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। वहीं, दो गैंग के दो अन्य साथी अब भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, आरोपित रेत से भरी हाइवा गाड़ियों को खुद को माइनिंग विभाग का अधिकारी व महिला सदस्य खुद को पत्रकार बताकर रेत से भरी हाइवा गाड़ियों को रास्ते में रोकते थे। नियमों और कार्रवाई का डर दिखाकर ये लोग अवैध रूप से वसूली किया करते हैं। जनकारी के मुताबिक गिरोह का एक सदस्य खुद को आर्मी का जवान बताकर लोगों रौब झाड़ता था, जिससे ट्रक मालिक-ड्राइवर आसानी से इनके झांसे में आ जाएं। गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, दो फरार आरोपियों की रायपुर पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आशंका जताई जा रही है कि इनके खिलाफ और भी कई मामले उजागर हो सकते हैं। पुलिस ने यह भी अपील की है कि यदि कोई अन्य वाहन चालक या व्यवसायी इस गिरोह का शिकार हुआ हो, तो वे थाने में संपर्क करें।
Adv