बड़ी खबर

Raipur

  • PWD के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े

    12-Sep-2024

    रायपुर। सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, पंजीयन क्रमांक 489, छत्तीसगढ़ संबद्ध दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि संघठन अपनी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेगा। Public Works Department संघ के प्रदेश अध्यक्ष, सोमनाथ साहू, ने कहा, "हमारे संगठन ने कर्मचारियों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी है और हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए एकजुट होना होगा। हमारे प्रयासों से, हमें यह आदेश कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग नया रायपुर अटल नगर (छ. ग.) पृ .क्रमांक 35117031/स्था./प्र.अ./23/भाग _2 नया रायपुर 10/09/2024 को मिला है कि दिनांक 4/9/2024 के हड़ताल दिवस को श्रमिकों के देय आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर वेतन भुगतान करने की कार्यवाही की जाएगी।" Also Read - अफसरों को पुरानी शैली बदलने के निर्देश साहू ने आगे कहा, "हमें अभी भी कई मांगों पर काम करना होगा, जिनमें श्रम सम्मान, ईपीएफ, सही समय पर वेतन, कार्य से पृथक कर्मचारियों की कार्य वापसी, मातृत्व अवकाश, सभी संभागों में एक जैसा नियम लागू कराना, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की छटनी पर रोक, अनुकंपा अनुदान राशि, भविष्य की सुरक्षा, समान काम समान वेतन, अस्थाई सर्विस बुक बनाना, और ई-कोष से वेतन भुगतान शामिल हैं।" 

Leave Comments

Top