बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह डेवलप किया जाएगा. स्टेशन में भव्य एंट्रेंस के बाद यात्रियों के लिए सुविधाजनक वेटिंग हॉल बनाया जाएगा. फस्र्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट के अलावा शॉपिंग मॉल भी होगा. रेलवे ने इसके लिए डीपीआर तैयार कर बोर्ड को भेजा है, मंजूरी मिलने के बाद टेंडर किया जाएगा. स्टेशन को डेवलप करने में 465 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बता दें कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय भी है, जिसके चलते यहां यात्रियों की काफी भीड़ रहती है. रेलवे आने वाले 30 सालों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर इसके डेवलपमेंट पर काम कर रहा है. जिसे पूरा होने में 32 महीने लगेंगे.
Adv