बड़ी खबर

Bastar

  • गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज हवाओं के साथ बारिश

    29-May-2024

    अंधड़ से पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए, कई गांवों में बिजली गुल

    रायपुर। नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दोपहर के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत दी है। वहीं अंधड़ से पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए हैं जिससे कई गांवों में बिजली गुल है।
    मंगलवार को मुंगेली जिला पूरे प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का पारा 47.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस झुलसा देने वाली भीषण गर्मी में आम आदमी के साथ साथ जानवर भी परेशान हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है। इसका प्रभाव कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनन्दगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहाला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, बलौदाबाजार-भांटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में रहेगा।
    रात का भी तापमान गर्म रहने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म मुंगेली रहा। यहां तापमान 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रायपुर में अधिकतम तापमान 45.8, महासमुंद में 46.7 और बिलासपुर में 46.4 डिग्री रहा।

Leave Comments

Top