शकील अंसारी एवं सुरजीत कौर स्मृति जि़ला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
राजनांदगांव । जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में शकील अंसारी व सुरजीत कौर स्मृति बालक/बालिका जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन अंतरष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जा रहा है।
बालिका वर्ग में स्वास्तिक क्लब और राजनांदगांव इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें राजनांदगांव इलेवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1-3 जीत दर्ज की राजनांदगांव इलेवन के खिलाडिय़ो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 07वे मिनट में सत्या ने गोल करते हुए 0 के मुकाबले 1 गोल की बढ़त बनाई मैच के 26वे मिनट में काजल ने गोल कर बढ़त को 2 -0 किया। जिसके मुकाबले स्वस्तिक क्लब की सिमरन ने गोल कर अपनी टीम का स्कोर 1-2 पर ला दिया। किंतु राजनांदगांव इलेवन ने अच्छे खेल के प्रदर्शन के बदौलत मैच के अंतिम समय मे वसुन्धरा ने गोल करते हुए 1 के मुकाबले 3 गोल से जीत दर्ज की। बालिका वर्ग में राजनांदगांव इलेवन की गीतू मरकाम को मैन ऑफ द मैच वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी सुधीर ठाकुर द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच यूथ क्लब विरुद्ध पैंथर्स क्लब के मध्य खेला गया मैच के पूर्व छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिऱोज़ अंसारी, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी कुलबीर भाटिया, घनस्याम ठाकुर, प्रकाश शर्मा, अजय झा,अशोक मौरे ,सुधीर ठाकुर, शिवा चौबे ने मैदान के मध्य जाकर खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त किया। आज का सेमीफाइनल मैच बड़ा ही रोमांचकारी रहा मैच के सुरुवात से ही दोनों टीम एक दूसरे पर गोल दागने में लगे रही, किन्तु दोनों ही टीमो को मैच के पहले क्वाटर तक सफलता नही मिल पाई थी ,मैच के दूसरे क्वाटर में यूथ क्लब के खिलाडिय़ो ने अपने खेल में बदलाव किया जिसका फायदा उसे 28वे मिनट में पैनल्टी कार्नर के रूप में मिला, जिसे टीम के राजेश निर्मलकर ने गोल में बदलकर 0 के मुकाबले 1 गोल की बढ़त बना ली मैच के मध्यन्तर तक यूथ क्लब 0 के मुकाबले 1 गोल से बढ़त बनाई हुई थी। मैच के तीसरे क्वाटर के सुरुवात में ही मैच के 32वे मिनट में टीम के सन्नी यादव ने फील्ड गोल करते हुए अपने टीम को 0 के मुकाबले 2 गोल से बढ़त दिलाई। यूथ क्लब के राजेश निर्मलकर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 51वे मिनट में गोल करते हुए 0 के मुकाबले 3 गोल की बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। आज के मैच में अनुराज श्रीवास्तव, इंदरपाल सिंह,हारून खान,किशोर धीवर,ने निर्णायक की भूमिका निभाई इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता ,उपाध्यक्ष भुषण सॉव, आयोजन सचिव प्रिंस भाटिया, कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ,चंद्रिका श्रीवास्तव,रणविजय प्रताप सिंग (प्रबंधक दिग्विजय स्टेडियम) नरेश सिन्हा,कुमार स्वामी,प्रशांत तिवारी, चंदन भारद्वाज ,महेंद्र ठाकुर (दाऊ) अशोक नागवंशी, छोटे लाल रामटेके, संजीव पटेल, प्रशांत तिवारी, प्रकाश शर्मा ,दीपक यादव, विकाश वैष्णव,सब्बीर सोलंकी, योगेश दिवेदी, चंदन भारतद्वज, मोहम्मद जावेद, संदीप यादव, सचिन खोब्रागड़े, खेमराज सिन्हा, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।
Adv