राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,यूथ रेड क्रॉस सोसायटी, विकसित भारत अभियान, आईक्यूएसी प्रकोष्ठ और सुंदरा छत्तीसगढ़ डेंटल रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में एमओयू के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नि:शुल्क दंत परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श शिविर किया गयाद्य आज सबसे ज्यादा कैविटी,मसूड़े की बीमारी और मौखिक कैंसर युवाओं को प्रभावित कर रही है, इसलिए दंत परीक्षण शिविर आयोजित की गईद्य प्रो.विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने बताया कि दंत परीक्षण का उद्देश्य दंत संबंधी समस्याओं और लक्षणों को पता लगाना तथा उसे रोकने के प्रयास करना हैद्य चेकअप के दौरान घरेलू देखभाल, दांत की साफ सफाई और सूजन ,घाव ,दातों के सडऩ जैसे गंभीर और महत्वपूर्ण सलाह डॉक्टरों द्वारा दी गई, ऐसी समस्या को जल्द से जल्द पहचान कर उसे दूर करने पर चर्चा किया गया द्य
यूथ रेड क्रॉस प्रभारी धनंजय साहू ने कहा कि आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति को दांत संबंधी समस्या है क्योंकि हम अपने व्यस्त दिनचर्या में पर्याप्त समय अपने आप को नहीं दे पाते,इस कारण से दांत संबंधी समस्या भी बढ़ रही है आज महाविद्यालय में छात्रों के परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया द्य
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि महाविद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी शिविर का आयोजन किया जाता है हेल्थ चैकअप के द्वारा ही आज दंत परीक्षण शिविर लगाया गयाद्य शिविर शीविर लगाने का मकसद है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार स्वास्थ्य पूर्ण शारीरिक मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है ना कि केवल बीमारी या दुर्बलता की अनुपस्थिति ! और इसीलिए मौखिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अनिवार्य हो जाता है, विद्यार्थियों का कार्य मस्तिष्क का होता है और रिसर्च बताता है कि मसूड़े की बीमारी और दांतों से होने वाला नुकसान मस्तिष्क के एक अहम हिस्से को प्रभावित करता है इसलिए आज यह शिविर आयोजित की गई हैद्य महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि शिविर में उपस्थित सभी छात्रों के लिए यह परीक्षण शिविर महत्वपूर्ण है जिससे स्वास्थ्य की समस्या पता चल सकेगी और उसे समय रहते दूर कर पाएंगे द्यइस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में स्वास्थ्यगत जागरूकता विकसित होगीद्य
दंत परीक्षण शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी ,यूथ रेड क्रॉस के छात्र, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा छत्तीसगढ़ डेंटल रिसर्च सेंटर सुंदरा के डॉक्टर सूरज मुल्तानी, अनिरुद्ध खेदुलकर ,हितेश सचदेव सहित ट्रेनी डॉक्टर शिब्या सिंह,सृष्टि, सुधांशु जायसवाल ,तनीषा , ताव्या, अलका कुमारी, साक्षी जैन ,शंकर गुप्ता , शमीरा लामबत,खिलेश पटेल नोहर वैष्णव,उपस्थित रहे द्य
Adv