रायपुर :- छत्तीसगढ़ के 4 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को अब राशन नहीं मिलेगा। दरअसल, प्रदेश में राशनकार्ड नवीनीकरण की आखिरी तारीख खत्म हो गई है। प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा हितग्राहियों ने अपने राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अब ऐसे कार्डों को ब्लॉक करने की तैयारी की जा रही है। इससे साफ है कि प्रदेश के 4 लाख 11 हजार 452 राशन कार्ड धारकों को अब राशन मिलना बंद हो जाएगा। इन राशन कार्डों में अब चावल-शक्कर या कोई भी सामान सरकारी राशन दुकानों से नहीं दिया जाएगा। हैरानी की बात तो यह है कि इनमें से ज्यादातर राशनकार्ड धारक शहरी इलाकों के हैं।
Adv