बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • अधिक से अधिक पेड़ लगाने,कचरे कम करने और प्रदूषण रोकने के लिऐ संकल्प....

    05-Jun-2024

    राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस  कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , इको क्लब एवं आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में इस वर्ष  के थीम भूमि पुनरुद्वार मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता के विषय को स्मरण करते हुए मानवता भूमि पर निर्भर है फिर भी पूरी दुनिया में प्रदूषण जलवायु अराजकता और जैव विविधता विनाश का एक जहरीला मिश्रण स्वस्थ भूमि को रेगिस्तान में बदल रहा है ,को दूर करने आज महाविद्यालय में पौधे को साक्षी मानकर उनकी रक्षा, सुरक्षा एवं अधिक से अधिक रोपण का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.विजय मानिकपुरी ने पर्यावरण दिवस पर कहा इसका मुख्य संदेश पर्यावरण संरक्षण पर्यप्तता और समृद्धि के लिए संगठित करना संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को समझने का अवसर प्रदान करना है इसलिए लिए इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपने ग्रह को सभी के लिए बेहतर स्थान बनाने की दिशा में मिलकर प्रयास करने संकल्प लें ,अधिक से अधिक पेड़ लगाए ,कचरे को कम करने और प्रदूषण रोकने के लिए प्रेरित भी करेंद्य इसी भाव से संकल्प लिया गया द्य महाविद्यालय के संचालक गण संजय अग्रवाल, डॉक्टर मनीष जैन एवं आशीष अग्रवाल ने संकल्प लेकर भविष्य में पेड़ लगाने को समस्त प्राध्यापक गण को उत्साहित किया। प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा कि ग्रह की 40 प्रतिशत भूमि छरित हो चुकी है जिसका सीधा असर दुनिया की आधी आबादी पर पड़ रहा है और यदि जल्द ही इसके उपाय पर कार्य नहीं की गई तो 2050 तक दुनिया की तीन चौथाई से अधिक आबादी सुखे से प्रभावित हो सकती है द्य इसलिए आज महाविद्यालय में सभी ने पौधों को हाथों में लेकर संकल्प और प्रतिज्ञा लिया की प्रकृति को हरा-भरा हम सब मिलकर बनाएंगे द्य जिस तरह से आज  पूरे देश में मौसम का प्रभाव जलवायु परिवर्तन पर हो रहा है अधिक चिंतनशील है।   शपथ लेने में प्रा. प्रीति इंदौरकर,राधेलाल देवांगन ,मयंक देवांगन ,धनंजय साहू, आभा प्रजापति,ऐश्वर्या श्रीवास्तव ,देविका देवांगन ,अंकिता यादव शिक्षकगण एवम् पायल देवांगन, युवराज,रूपेंद्र सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Leave Comments

Top