बड़ी खबर

Raipur

  • रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालाय के सेवानिवृत कर्मचारीयों ने सातवे वेतनमान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण के डिफरेंश की राशि विवि से दिलवाने की मांग

    06-Sep-2024

    रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र जी ने बताया कि वि वि ने अपने कार्यरत कुछेक नियमित कर्मचारियो को सातवें वेतन मान के एरियर्स का भुगतान किया और कुछेक नियमित कर्मचारियो को छोड़ कर भुगतान करना कहीं से न्यायोचित नहीं है जिसका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील नामदेव और सचिव संदीप खर्गवंशी के साथ साथ सेवानिवृत कर्मचारियो ने विरोध दर्ज किया था। सेवानिवृत कर्मचारीयो ने उक्त भुगतान नहीं करने से रोष व्यक्त किया है।  माननीय कुलपति / कुलसचिव जी से ब्यक्तिगत रूप से मिलते हुए ज्ञापन  सौंपते हुए  सेवानिवृत कर्मचारियो ने वि वि की सर्वोच्य बॉडी माननीय कार्य परिषद के एक एक  सदस्यों से  मिल कर अपनी समस्या रखते हुए सातवे वेतन मान के उपरोक्त एरियर्स और अर्जित अवकाश नगदीकरण छठवें वेतनमान और सातवें मान के बीच के अंतर की राशि का भुगतान  शीघ्र करने का निवेदन करते हुए पत्र सौप कर अपनी ब्यथा बताई। प्रदीप मिश्र ने बताया कि ३१ मार्च २०२२ तक  सेवानिवृत हुवे कर्मचारियो को छठवें वेतन मान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया गया आश्चर्य है कि ये कर्मचारिगण  सातवे वेतनमान के आधार पर वेतन लेते हुए ही सेवानिवृत होते हैं। तो उन्हे सातवें वेतनमान के आधार पर ही अर्जित अवकाश के नगदीकरण की पात्रता है तो वि वि भुगतान क्यो रोके रखा है

    इन कर्मचारीयों ने विगत दो वर्षो से लगातार आवेदन और निवेदन करते आ रहें हैं उन्हे केवल और केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा  अब इन सभी कर्मचारीयो के छठवें वेतनमान और सातवे वेतनमान के बीच के अर्जित अवकाश नगदीकरण के अंतर की राशि के एरियर्स का भुगतान करने के लिए संघर्ष करते हुए एक जुट हुए हैं द्य
    *सेवानिवृत कर्मचारियो ने कुलपति / कुलसचिव जी को ४ सितम्बर और माननीय राज्यपाल एवं  कुलाधिपति जी को भी अपना अभ्यावेदन ५ सितम्बर २०२४ को पत्र  देकर कुलपति और कुल सचिव जी को आवश्यक दिशा निर्देश और आदेश संबंधितों को देने का  निवेदन कर चुके हैं द्य ताकि सेवानिवृत कर्मचारियो को लंबित उपरोक्त दोनों एरियर्स की राशि का भुगतान शीघ्र  निवेदन किया जाय द्य
    प्रदीप मिश्र जी ने बताया सातवें वेतनमान के अंतिम किस्त के एरियर्स / अर्जित अवकाश  नगदीकरण के डिफ्रेंश की राशि का भुगतान २० सितम्बर २०२४ तक नहीं होता है तो उसके बाद दो दिनों का अल्टीमेटम देकर  समस्त सेवानिवृत कर्मचारीगण वि वि के कुलपति और कुलसचिव कार्यालय के कोरिडोर मे मौन बैठ कर एक दिन के सांकेतिक प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी वि वि प्रशासन की होगी द्य
     सांकेतीक प्रदर्शन के पश्चात भी दोनों एरियस का वि वि भुगतान नहीं करता है तो सेवा निवृत कर्मचारीगण दिन प्रतिदिन क्रमिक अनशन पर निरंतर बैठते रहेंगे द्य
     उक्त ज्ञापन वि वि को सौंपने के लिए , राकेश शुक्ला,  सोनसाय ठाकुर, दानीराम, शिरिष त्रिवेदी, सुरेंद्र वर्मा , गणेशराम यादव , , मो अकील , कोमल प्रसाद राठौर , सोनसाय ठाकुर  अशोक पाठक प्रदीप मिश्र आदि उपस्थित थे। प्रदीप मिश्र जी अपने समस्त साथियों को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार ब्यक्त किया। 

Leave Comments

Top