बड़ी खबर

Raipur

  • एक मई स्थापना दिवस को सेवा निवृत कर्मचारियों का सेवा निवृत्ति उपरांत सम्मान समारोह का करेंगे बहिष्कार- प्रदीप मिश्र

    29-Apr-2025

    पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के सेवानिवृत कर्मचारियों ने ,, छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति,, के  अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र  और सचिव तीर्थ राम यादव जी  ने बताया कि  वि वि प्रत्येक वर्ष  एक मई  को स्थापना दिवस मनाता है  वि वि  इस वर्ष  अपना 62 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है प्रत्येक स्थापना दिवस को  पूरे वर्ष भर के वि वि अपने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों  को बुला कर उनको शॉल , श्रीफल और मोमेंटों के साथ पी पी ओ की कॉपी देकर सम्मानित करना चाहिए  प्रदीप मिश्र ने बताया कि वि वि का सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपने जीवन  के 30-40 वर्ष वि वि की सेवा में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए लगा देता है तब इन सेवानिवृत कर्मचारियों को सेवानिवृति माह में ही ससम्मान बिदाई क्यो नहीं दी जाती इसकी अपेक्षा वि वि से वो कर्मचारी करता है  l ज्ञातब्य हो कि सेवानिवृत कर्मचारियों को अपने ही सी पी यफ और अर्जित अवकाश नगदीकरण की राशि लेने के लिए तीन से चार माह  तक भुगतान नही हो पाता और कर्मचारी  चक्कर पे चक्कर लगाते रह जाते हैं  कर्मचारी के इन पैसे को भुगतान करने के लिए माननीय कार्य परिषद  की स्वीकृति की प्रत्याशा में भी भुगतान किया जा सकता है माननीय कार्य परिषद भी कर्मचारीयों के द्वारा एक एक पैसे प्रतिमाह अपने वेतन से कटवा कर कर्मचारी जमा करता है यह बात जानते हुए  कार्य परिषद इन पैसों को कभी नहीं रोकती तब वि वि के कुलपति और कुलसचिव क्योँ रोकने का बार बार प्रयास करते हैं l विदित हो कि ऐसा ही राम खिलावन जी के सी पी यफ की राशि माननीय कार्य परिषद की स्वीकृति के उपरांत भी तीन से चार माह तक भुगतान को रोके रखा था सेवा निवृत कर्मचारियों ने जब हड़ताल किये तब जाकर भुगतान नवम्बर दिसम्बर में वि वि ने किया था l ज्ञातब्य हो कि  सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपने ही सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का बहिस्कार 25 अप्रेल 2025 की  बैठक में निर्णय लेकर  वि वि के इतिहास में पहली बार करने का  निर्णय लिया है सेवानिवृत कर्मचारियों की उक्त बैठक में में वि वि के बी यस राजपूत, रूप चंद साहू, श्रवण सिंह ठाकुर, तीर्थ राम यादव प्रदीप मिश्र, बसंत अवसर, सोनसाय ठाकुर, प्रकाश सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, नारायण तिवारी, अलख राम साहू, बृज मोहन यादव आदि  कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया-

Leave Comments

Top