बड़ी खबर

Dhamtari

  • जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले फरार रेत माफिया पर 20 हजार का इनाम

    13-Jul-2020

     धमतरी : 18 जून की रात कुरुद क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव व उनके साथियों को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले रेत माफिया नागु चंद्राकर की गिरफ्तारी पर आईजी आनंद छाबड़ा ने 20 हजार के इनाम की घोषणा की है । आरोपी नागू चंद्राकर एवं उसके साथियों के विरुद्ध धारा 395, 392, 294, 323, 506, 147, 148, 149, 342 भादवि एवं 3(1)(ड), 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)V एससी एसटी एक्ट के तहत थाना कुरूद में अपराध पंजीबद्ध कर 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। इस मामले में मुख्य आरोपी नागेन्द्र उर्फ नागु चंद्राकर अब तक  फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आईजी आनंद छाबड़ा ने 20 हजार का इनाम रखा है । यह राशि आरोपी के खिलाफ सूचना देने वाले को दी जाएगी। बता दें इसके पहले धमतरी एसपी राजभानू ने मामले के मुख्य आरोपी नागु चंद्राकर की गिरफ्तारी पर 5000 के इनाम की घोषणा कर रखी थी । 

     

Leave Comments

Top