बड़ी खबर

Korba

  • अच्छे नंबर नहीं आने से दुखी 9वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, पिता ने बांटी थी मिठाई

    22-Apr-2025

    कोरबा।  कोरबा जिले के बालको नगर क्षेत्र में एक 14 वर्षीय छात्रा जाह्नवी राजपूत ने परीक्षा में कम अंक आने के कारण आत्महत्या कर ली। वह नवमी कक्षा में पढ़ती थी और स्काउट गाइड से भी जुड़ी हुई थी। जाह्नवी के पिता शिव राजपूत भारत एल्युमिनियम कंपनी की एक कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी में कार्यरत हैं। जाह्नवी के पिता शिव राजपूत ने बताया कि उसकी बेटी कक्षा नवमी में पढ़ रही थी। वह काफी होनहार थी और स्काउट गाइड में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वह हर कार्यक्रम में भाग लेती थी। सोमवार को उसका रिजल्ट आया। जहां उसने 78 प्रतिशत अंक लाई थी। रिजल्ट आने के बाद घर पहुंची और खुश तो थी लेकिन मन से नहीं थी। उसने बताया कि उसने बहुत मेहनत की थी और उसे और भी अंक आने थे। कम अंक आने पर वह थोड़ी निराश है। पिता ने बताया कि उसका हौसला बढ़ाने के लिए हमने उसके लिए नए कपड़े लिए और मिठाई भी बांटी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात खाना खाकर अपने-अपने कमरे में चले गए जहां वह भी अपने कमरे में सोने चले गई मंगलवार सुबह जब उठे तो काफी समय बीत जाने के बाद भी उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब अनहोनी की आशंका हुई और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
    जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज किया गया है, जहां जांच के लिए आगे संबंधित थाना बालको को भेजा जाएगा।

Leave Comments

Top