राजनांदगांव/ कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न हुआ शिक्षक दिवस पर महाविद्यालय में शिक्षकों के लिए खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ आकर्षक सांस्कृतिक आयोजनों के बीच संपन्न हुआ, शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायरेक्टर संजय अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रचना पांडे प्राचार्य मौजूद रहे
प्रो.विजय मानिकपुरी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि शिक्षक दिवस मतलब शिक्षकों का दिन यही वह दिन है जब हर जगह विद्यार्थी अपने गुरु के प्रति आदर प्रकट करता है उसे वह सम्मान देता है ,वैसे देखा जाए तो शिक्षक आदर सम्मान प्राप्त करने के लिए किसी दिन का मोहताज नहीं है परंतु एक विशेष दिन होने से वह उस दिन कुछ विशेष सम्मान पाता है और विद्यार्थियों को भी अपने गुरु की महिमा का पता चलता है lशिक्षक दिवस 2024की थीम "एक सतत भविष्य के लिए शिक्षकों को सशक्त बनाना" थीम पर केंद्रित है यह थीम पर्यावरण के प्रति जागरूक सामाजिक रूप से जिम्मेदार और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार पीढ़ी को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैlहर साल शिक्षक दिवस एक अनोखी थीम के साथ मनाया जाता है जो हमारे समाज में शिक्षकों के विकसित होते प्रभाव को दर्शाता है/
प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा कि शिक्षक दिवस एक ऐसा आयोजन है जिसके लिए छात्र और शिक्षक दोनों समान रूप से तत्पर रहते हैं जहां छात्रों को यह अपने शिक्षकों द्वारा उन्हें उचित शिक्षा देने के प्रयासों को समझने का मौका मिलता है वही इस दिन शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए छात्रों के साथ अन्य तरीकों से मान्यता और सम्मानित होने का गर्व होता है
मुख्य अतिथि डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत में गुरु शिष्य आदर की परंपरा बहुत पुरानी है एक छात्र के जीवन में उसका शिक्षक ही उसका भविष्य निर्माता होता है हमारे देश में एकलव्य और आरूणी जैसे शिष्य भी हुये जिन्होंने अपने गुरु के आदेश मात्र पर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था और जन्मजन्मांतर तक के लिए अपना नाम अमर कर दियाl परंतु आज के समय में शिक्षा प्रणाली और गुरुओं की स्थिति में काफी परिवर्तन आया है
आयोजन के शुभारंभ में सर्वपल्ली राधाकृष्णन ज्ञान की देवी माता सरस्वती को नमन करते हुए दीप प्रचलित किया गया
उपस्थित सभी शिक्षकों का पुष्प माला,तिलक लगाकर स्वागत किया गयाlविद्यार्थियों की ओर सेआयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार दिये गये, छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक आयोजन ,खेल प्रतियोगिता ,अनुभव कथन आदि गतिविधि की गई ,सुंदर भजन भी प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्छ प्रीति इंदौरकर ने किया और कहा की एक शिक्षक वह होता है जो अपने शिष्य के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणा का काम करता है फिर चाहे वह किसी भी आयु का हो
कार्यक्रम का संचालन दिनेश आमले और राखी गोस्वामी ,तेजेंद्र साहू बीएड के विद्यार्थियों में किया
आयोजन में प्राध्यापक राधे लाल देवांगन ,धनंजय साहू , आभा प्रजापति ,सुधीर मिश्रा , सुमन साहू ऐश्वर्या श्रीवास्तव, देवीका देवांगन, पायल देवानंद सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे
Adv