धमतरी। धमतरी जिले में अवैध रेत परिवहन रोकने पहुंचे पंच पर माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। ग्राम बेलरगांव के भुरसी डूंगरी में लगातार अवैध खनन चल रहा है इसकी शिकायत के बाद पंच गजेंद्र कुमार नेताम बाइक से पहुंचे थे, जहां माफियाओं ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। मामला सिहावा थाना क्षेत्र का है। पंच ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान उनकी बाइक ट्रैक्टर के नीचे आ गई और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना में वार्ड पंच घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पंच ने बताया कि जिले की सीता नदी से रेत का अवैध का कारोबार और परिवहन जोरो से जारी है। खनिज विभाग की लापरवाही से रेत माफिया बेखोफ हो गए है। यहां कई बार लड़ाई झगड़ा मारपीट बलवा तक की नौबत आ चुकी है। अब अवैध परिवहन को रोकने की कोशिश करने वाले जनप्रतिनिधि, अधिकारियों पर ही गाड़ी चढ़ाने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, रेत उत्खनन को रोक रहे पंच पर ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। यदि समय रहते वह अपनी गाड़ी से नहीं कूदता तो जान जा सकती थी। वार्ड पंच का पैर में चोट आई है।जिसे उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर इलाज कर नगरी शासकीय अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी लगते ही तहसीलदार ने ट्रैक्टर ड्राइवरों का चालन बनाया है। ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ ग्रामीण जन काफी आक्रोशित है। तहसीलदार ने ट्रैक्टरों को अवैध रेती परिवहन करने के चलते जब्ती बनाकर सिहावा थाने में खड़े कर दिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
Adv