चिरचारी: छुरिया के ग्राम सड़क चिरचारी में रोजगार गारंटी के कार्य में भारी मनमानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसाइटी में रोजगार गारंटी के तहत धान चबूतरा का निर्माण खुद गांव के सरपंच करवा रहे हैं। इतना ही नहीं मनमाने तरीके से खुद रेत, ईट का अवैध भंडारण कर उसका उपयोग अनाप - शनाप दर पर निर्माण कर्यों में खपा रहा है। यही नहीं महिला पंच के नाबालिग पुत्र समेत गांव के कई नाबालिग बच्चों से भी बेखौफ काम करवा रहा है। सरपंच की इस मनमानी की शिकायत भी संबंधित अधिकारी से भी की जा चुकी है, लेकिन किसी भी तरह की कारवाई न होना संदेह को जन्म दे रहा है।
Adv