बिलासपुर 03 सितम्बर 2023। एसईसीएल कर्मचारियों के खातों में एरियर्स के रूप में धन की बरसात हुई। कोल इंडिया कंपनी ने 11वें नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट एग्रीमेंट (NCWA-XI) के तहत सभी कर्मचारियों के खाते में भुगतान कर दिया है। उन्हें करीब 23 माह का एरियर्स राशि के साथ ही बढ़ी हुई सैलरी भी दी जा रही है। कंपनी ने एसईसीएल के 37 हजार 417 कर्मचारियों को करीब 1000 करोड़ रुपए की राशि वितरित की है। इससे एसईसीएल मुख्यालय और खदानों में कार्यरत कर्मचारी भी लाभान्वित हुए हैं।
दरअसल, NCWA-11 के क्रियान्वयन के लिए मजदूर संगठनों ने हल्ला बोला था और सभी कर्मचारियों को शीघ्र इसका लाभ देने की मांग की थी, जिसके बाद कोल इंडिया कंपनी की बैठक हुई और कर्मचारियों को वेज एग्रीमेंट के अनुसार वेतन भुगतान करने पर सहमति बनी। कोल इंडिया कंपनी ने एक जुलाई 21 से इसका क्रियान्वयन किया है, जो जून 2026 तक प्रभावी रहेगा। इस फैसले के बाद कर्मचारियों को जुलाई से बढ़ी हुई सैलरी दी जानी है। लिहाजा, 23 माह के एरियर्स की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी भी दी जा रही है।
एसईसीएल मुख्यालय व प्रोजेक्ट के कर्मचारियों को किया भुगतान
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनिश चंद्रा ने बताया कि सभी 13 संचालन क्षेत्रों व वर्कशॉप को मिलाकर कुल पात्र कर्मचारियों की संख्या 37 हजार 417 है, जिसमें लगभग 28 हज़ार दैनिक वेतन भोगी व पीस रेटेड कर्मचारी हैं। जबकि, मासिक वेतनभोगी कर्मचारियों की संख्या करीब 9 हजार है। इसमें बिलासपुर स्थित मुख्यालय के करीब 500 कर्मचारी कार्यरत हैं। वहीं कोरबा ज़िले के मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा में टैक्स सहित करीब 101.50 करोड़, दीपका में करीब 66 करोड़ व कुसमुंडा में करीब 116 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। वहीं कोरबा में कुल (ग्रॉस) 181 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इस अवसर पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा व निदेशक मंडल ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी है।
Adv