बड़ी खबर

Raipur

  • पुलिस को देख युवक ने लगाई नदी में छलांग, दूसरे दिन मिली लाश

    30-Jul-2020

     राजनांदगांव : जिले के ग्राम कोटरासरार स्थित शिवनाथ नदी से गोताखोरों की मदद से पुलिस ने एक युवक की लाश निकाली। मृतक की पहचान राजीव नगर बसंतपुर के योगेंद्र सोनकर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बुधवार को योगेंद्र अपने कुछ दोस्तों के साथ ताश खेलने कोटरासरार गया था। तभी गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। खबर पाकर पुलिस पकड़ धकड के लिए पहुंच गई। पुलिस को देख ताश खेल रहे युवकों में भगदड़ मच गई और सभी इधर उधर भागने लगे। माना जा रहा है कि इसी बीच योगेंद्र ने शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी होगी। पुलिस ने ताश खेलने वाले कुछ युवकों को पकड़ लिया है, पर योगेंद्र के नदी में छलांग लगाने की जानकारी नहीं थी। आज सुबह उसके नदी में डूबकर मौत हो जाने की खबर मिली। फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। 

Leave Comments

Top