बड़ी खबर

Mahasamund

  • महिला की जली हुई लाश मिलने से फैली सनसनी

    02-Apr-2025

    महासमुंद। कोडार डैम के पास महिला की जली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस डाग स्क्वायड और फोरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची है. घटना स्थल से महिला का अधजला पर्स, लिपिस्टिक, चप्पल आदि बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, लाश को चार दिन पहले जलाया गया होगा। कोडार के वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 52 में महिला की जली हुई लाश मिली है. पुलिस हत्या के बाद लाश को जलाने की आशंका जता रही है. तुमगांव पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी ।

Leave Comments

Top