बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • सांस्कृतिक संगम, स्वच्छता ,युवा अनुशासन ,नशा मुक्त समाज के लिए युवा अभियान के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर

    22-Mar-2024

    राजनांदगांव/कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत पार्रीकला में डॉ.रचना पांडे के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी के नेतृत्व तथा जिला संगठक डॉ सुरेश पटेल के सहयोग से नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम पर विभिन्न जनजागरूकता आयोजन के साथ रैली,जागरूकता, नुक्कड़ नाटक,साफ सफाई,स्वास्थ्य शिविर,प्रशिक्षण कार्यशाला, बौद्धिक परिचर्चा,सिकल सेल एनीमिया परीक्षण,रक्त परीक्षण, उच्च रक्त चाप एवम् सुगर परीक्षण जैसे अनेक गतिविधियां आयोजित किया गया शिविर का उद्घाटन ग्राम पार्रीकला के सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानदास रामटेक शिक्षाविद केडी. साहू, डी के साहू सर, ग्राम पंचायत के पंचगण एवं महिला समूह के अध्यक्ष,सदस्य उपस्थिति के साथ माता सरस्वती और युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के आदर्श वाक्य के साथ प्रारंभ हुआl

     प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शिविर में अनेकों अनेक विषय पर्यावरण, स्वच्छता, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक कुरीतियों, नशा उन्मूलन ,विवेकानंद जी के आदर्श, यातायात सुरक्षा, युवाओं की भूमिका ,कैरियर गाइडेंस, टोनही प्रताड़ना जैसे महत्वपूर्ण विषयों के साथ विषय विशेषज्ञ डॉ.एसआर कन्नौजे शास.विज्ञान कॉलेज,डॉ. शैलेंद्र सिंह शास.दिग्विजय कॉलेज ,प्रो. वीरेंद्र बहादुर सिंह दिग्विजय कॉलेज, डॉ.ओमकार लाल श्रीवास्तव कमला कॉलेज,उप निरीक्षक यातायात श्रीवास्तव सर ,डीके साहू,केडी साहू सर,शरद श्रीवास्तव,डॉ.केके द्विवेदी जैसे विद्वानों की उपस्थिति एवम् उद्बोधन, चर्चा में स्वयंसेवकों को बौद्धिक, मानसिक,शारीरिक,आध्यात्मिक, स्मरण शक्ति,क्षमता,त्वरित निर्णय क्षमता,स्वच्छता,जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया गयाlसमय प्रबंधन,अनुशासन एवं स्व अनुशासन भी सिखाई गईl
    डॉ.रचना पांडे प्राचार्य ने बताया कि शिविर के थीम के अनुसार प्रतिदिन जागरण,व्यायाम,योग, परियोजना कार्य के साथ-साथ, संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाटक,गीत, संगीत प्रसहन आदि के माध्यम से समाज के विभिन्न समस्याओं से जागरूक करने का प्रयास स्वयंसेवकों ने कियाl शिविर के महत्वपूर्ण अतिथि एवं मार्गदर्शक डॉ.के.एल टांडेकर प्राचार्य दिग्विजय कॉलेज,डॉ.सुरेश पटेल जिला संगठन एनएसएस, डीएसपी यातायात नायक सर, डायरेक्टर संजय अग्रवाल,डॉ. मनीष जैन,डॉ.रचना पांडे,प्राचार्य,सरपंच मालती रामटेक,सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान दास रामटेक, समाजसेवी रमेश चंद्राकर,शिक्षाविद केडी.साहू एवं डी के साहू सहित पंचगण एवं महिला समूह के अध्यक्ष,सदस्यों एवम् ग्राम वासियों की उपस्थिति में स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिदिन गांव के प्रत्येक गली, मोहल्ले में स्वच्छता अभियान किया गयाl नालियों की सफाई, कचरे का उचित निपटान किया गया lअन्य गतिविधि जिसमें सोखता गड्ढा निर्माण,नाली निर्माण ,दीवार लेखन, कूड़ेदान निर्माण जैसे कार्य स्वयंसेवकों ने किया lस्वयंसेवकों द्वारा घर-घर संपर्क अभियान चलाया गया, सामाजिक,आर्थिक,स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी जानकारी के साथ-साथ उनके समस्या समाधान हेतु जनसंपर्क अभियान चलाया गयाl छात्रों ने प्रश्नों की श्रृंखला का एक प्रपत्र तैयार करके संपर्क किया l शिविर में जिला पुलिस विभाग की ओर से महिला सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन शिविर स्थल पर आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गयाlआयोजन में डॉ. के.एल.टांडेकर प्राचार्य दिग्विजय कॉलेज ने शिविर में बच्चों के उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह शिविर युवाओं के व्यक्तित्व विकास का शिविर हैl डॉ.सुरेश कुमार पटेल ने ए.बी.सी.एनएसएस  सर्टिफिकेट के बारे में बताया और शिविर के नियम तथा शिविर संचालन की समय सारणी पर चर्चा किए l
    रमेश चंद्राकर समाजसेवी ने विद्यार्थियों द्वारा चलाए गए गतिविधियों की सराहना कीl शिक्षाविद डीके साहू एवं केडी. साहू ने शिविर का आयोजन भविष्य में और हो इसके लिए आमन्त्रित कियाl ग्राम सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधिमालती ज्ञानदास रामटेके ने  शिविर के स्वयंसेवकों के साथ अतिथि और सम्मिलित व्यक्तियों के स्वागत के साथ-साथ कहा कि यह शिविर के द्वारा गांव के सभी विषयों से विद्यार्थी अवगत हुए और साफ सफाई के साथ-साथ शिक्षा तथा संस्कार भी यहां के युवाओं के साथ साझा करके शिविर पूर्ण कर रहे हैं,पूरे दिन गांव में और आसपास वातावरण आनंदपूर्ण तथा स्वच्छतापूर्ण रहा lमहाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल , डॉ.मनीष जैन ने उपस्थित स्वयं सेवकों और गणमानियों को कहा कि शिविर में अनुशासन और सेवाभाव के साथ समाज के लिए तत्पर रहना अच्छे व्यक्ति और सर्वांगीण विकास को दर्शाता हैl शिविर में विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थी सूरज डोंगरे,जितेंद्र साहू, दीपक साहू ,योगेंद्र ध्रुव ,अनिकेत, मनजीत, खीलेश साहू, अनामिका साहू ,पल्लवी मिश्रा , डाकेश्वरी वर्मा, पार्वती, तामेश्वरी ,शाहरुख, कोमल साहू ,चंद्रप्रभा, हिलेश्वरी साहू ,नीलम सहारे ,उर्वशी ,मनीषा, मोनिका, अंकिता देवांगन सहित महाविद्यालय के सैकड़ो विद्यार्थी एवं शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल,माध्यमिक शाला के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण तथा गणमान्य नागरिकगण ,ग्राम पंचायत, सरपंच,उपसरपंच,पंचगण महिला समूह के अध्यक्ष, सदस्यगण, ग्राम पंचायत सचिव आदि की संख्या सैकड़ो में रहीl

Leave Comments

Top