रायपुर। आंधी-तूफान के चलते दो कारों पर शेड गिरा है, रायपुर शहर के बीचों बीच नमस्ते चौक में यह बड़ा हादसा हुआ है। गनीमत रही जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि करीब 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे हैं। देवेंद्र नगर में आंधी-तूफान से सड़क पर राहगिरों के लिए बना शेड गिर गया। इसमें कई कार भी नीचे दब गई हैं। आंधी-बारिश के कारण प्रदेश में दिन का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा है। इस वजह से गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
रायपुर
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) May 1, 2025
कड़ी धूप से बचने के लिए शहर के कई रेड सिग्नल पर शेड बनाये गए हैं ,
देवेन्द्र नगर इलाके में ऐसे ही एक चौक में तेज हवा से एक शेड धराशायी हो गया
इसकी चपेट में 2 कारें आयीं लेकिन शुक्र है कोई हताहत नहीं हुआ #Raipur #badweather #storm pic.twitter.com/eAPm0QgbHd
Adv