जगदलपुर। शहर सीमा से सटे घाटपदमूर पंचायत के नेगीगुड़ा प्राथमिक शाला की बांउड्रीवाल को असामाजिक तत्वों ने जगह-जगह से तोड़ दिया है। स्कूल की बाउंड्री टूटने के बाद अब यह स्कूल परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। रोजाना रात में आवारा किस्म के युवा स्कूल परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और यहां शराबखोरी से लेकर अन्य काम किए जा रहे हैं।
गांव के जोगेश्वर सेठिया, ईश्वर सेठिया, मोहन कश्यप, गंगा बघेल ने बताया कि टूटी बांउड्रीवाल को बनाने के गांव के लोगों के साथ ही स्कूल की मैडम भी लगातार सरपंच से निवेदन कर रही थीं और मैडम बांउड्रीवाल बनाने की मांग करते-करते रिटायर हो गईं, लेकिन बाउंड्री नहीं बन पाई अब जो नई मैडम आईं है वो भी लगातार बाउंड्री वाल बनाने के लिए सरपंच सचिव से निवेदन कर रहीं हैं कि बांउड्रीवाल जरूरी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में गांव के सरपंच लखीधर बघेल का कहना है कि जल्द ही स्कूल की बाउंड्री बना ली जाएगी।
Adv