राजनांदगांव/ राजनांदगांव वनचेतना मनगटा मार्ग ग्राम बघेरा मार्ग पर स्थित बाबा मरस पोटाधाम में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित सप्ताहिक संगीत मय श्री मद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का चतुर्थ दिवस और शाम की बेला मे सय्यमकाल के सत्र में श्री शारदा देवीधाम मैहर धाम से पधारे श्री श्री 1008 श्री राम लोचन शरण लोचन जू महाराज मुखारविंद से चतुर्थ दिवस के उपरांत भक्त प्रह्लाद की रक्षा करते हुऐ हिरण कश्यप का वध समुद्र मंथन बलि बावन प्रसंग के साथ सूर्यवंश में श्री राम जन्मोत्सव तथा चंद्रवंश में श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया परम पूज्य श्री महाराज जी के मुखारविंद से चतुर्थ दिवस में सत्य की बंदना करते हुऐ भगवान की स्तुति की पंचम दिवस में भगवान के बलचरित्र का वर्णन माखन चोरी ग्वालो के साथ अनेक राक्षसों का वध पूतना मर्दन सकटा सुर राक्षसों का वध के वध के साथ वृंदावन की महिमा का वर्णन तथा कालिया मर्दन ब्रम्हा जी मोह भंग किया वा ब्रम्हा जी ने भगवान की तीन परिक्रमा की तथा इंद्र का मान मर्दन करते हुऐ गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठका उंगली पर धारण कर गोवर्धन जी की पूजन कर सभी ब्रज वासियों के कष्ट का निवारण किया सप्ताहिक संगीत मय श्री मद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में बढ़ी संख्या में भक्त बाबा मरस पोटा धाम पहुंच कर कथा का आनंद लें रहे मरस पोटा धाम के संरक्षक श्री राकेश श्रीवास्तव/दिलीप साहु/ विकास लिमचा/रवि साहु/प्रताप/पुरूषोत्तम साहु ने कहा 4 अप्रैल दिन गुरुवार श्री कृष्ण रूक्मणी विवाह/5 अप्रैल सुदामा चरित्र एवं हवन 6 अप्रैल को भंडारा प्रसादी के साथ श्री मद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्य क्रम का समापन किया जायेगा
Adv