बड़ी खबर

Raipur

  • एसआई भर्ती के अभ्यर्थी ने तत्काल रिजल्ट जारी कर जॉइनिंग देने की मांग की

    03-Oct-2023

    रायपुर। रायपुर में मुख्यमंत्री निवास और डिप्टी सीएम सिंहदेव के बंगले के बाहर मंगलवार को भीड़ लगी रही। यह सभी सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं। जो चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले रिजल्ट जारी करने और जॉइनिंग देने की मांग कर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की प्रक्रिया 8 सितंबर को पूरी हो चुकी है। अगर आचार संहिता लगती है तो उनकी भर्ती रुक सकती है। इसलिए अभ्यर्थियों ने गुजारिश करते हुए कहा कि, प्लीज कका रिजल्ट जारी करवा दो। स्ढ्ढ भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी कोमिन साहू ने कहा कि सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन अंतिम चयन सूची अभी तक जारी नहीं की गई है। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करती हूं कि प्लीज कका अपने भतीजे-भतीजियों के लिए रिजल्ट जितना जल्दी हो सके जारी करवा दो। 

Leave Comments

Top