बड़ी खबर

Sukma

  • सिख समाज ने प्रतिभावान 215 छात्रों का किया सम्मान

    11-Jun-2024

    आर्यन सलूजा के साथ ही प्रदेश के अन्य छात्रों का किया गया सम्मानित

    सरायपाली। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 9वीं से 12वीं तक के प्रदेशभर के 215 विद्यार्थीयों का सम्मान सिख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा मायाराम सुरजन हाल में सम्मान किया गया । प्रदेज़हभर से आये प्रतिभावान छात्रों के साथ ही सरायपाली के आर्यन सलूजा ने कक्षा 10 वीं में 84 % अंक प्राप्त किया हैं ।आर्यन सलूजा सरायपाली जगदीशपुर स्थित सेंट स्टीफेंस मॉडल स्कूल के छात्र है और जिले के पत्रकार रोमी सलूजा व ज्योति सलूजा सरायपाली के पुत्र हैं ।_आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय _अपने पिताजी और माता जी के अलावा स्कूल के प्राचार्य _विजय दास और सभी शिक्षक और स्कूल स्टाफ को दिया है ।
     
    मायाराम सुरजन हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा थीं। विशेष अतिथि सिख पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल और पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष जवाहर खन्ना थे। खन्ना ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि जो बच्चे कम अंक लाए हैं वे निराश न हों। अभी उनके लिए और भी अवसर आएंगे। वे और प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी। प्रदेश के कई जिलों से पहुंचे विद्यार्थी कार्यक्रम में अंबिकापुर, मनेद्रगढ़, कोरबा,  बिलासपुर, कवर्धा, बेमेतरा, डोंगरगढ़, राजनांदगाव, दल्लीराजहरा, जगदलपुर, सराईपाली, बसना, पिथौरा, महासमुंद सहित अन्य जिले के विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिख समाज के संयोजक महेंद्र छाबड़ा, सुरेंद्र छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, तेजिंदर होरा, मंजीत सलूजा, भूपेंद्र मक्कड़, अमरजीत छाबड़ा, डॉ. रोना टुटेजा, अन्नू होरा, मनविंद्र गांधी, रश्मित खुराना सहित अन्य मौजूद थे।

Leave Comments

Top