बड़ी खबर

Dhamtari

  • छत्तीसगढ़ बॉर्डर से पकड़ाई लाखों की चांदी, तस्कर गिरफ्तार

    17-Mar-2024

    अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के पहले ही दिन जांच की कार्यवाही के दौरान जिले के अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला चेकपोस्ट डोला (रामनगर) में मनेन्द्रगढ निवासी शैलेंद्र सोनी से 10.491 किलो ग्राम चांदी अनुमानित कीमत 8 लाख 11 हजार की जप्त कर प्रकरण बनाकर सामग्री जिला कोषालय में जमा कराई गई है। आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही एसएसटी टीम तथा सुरक्षा बलों के द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। साथ ही संदिग्ध होने पर जप्ती की कार्यवाही को भी अंजाम दिया जा रहा है। प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन एवं वस्तुओं के परिवहन तथा संग्रहण पर पैनी नजर रखी जा रही है। 16-17 मार्च की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट डोला (रामनगर) में स्थैतिक निगरानी दल कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शिवराम इडपाचे के नेतृत्व वाली टीम ने जांच के दौरान मनेन्द्रगढ निवासी शैलेंद्र सोनी से 10.491 किलो ग्राम चांदी अनुमानित कीमत 8 लाख 11 हजार की जप्त कर प्रकरण बनाकर सामग्री जिला कोषालय में जमा कराई गई है। 

Leave Comments

Top