बड़ी खबर

Raipur

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैंप लगाएगा सिंधी काउंसिल

    30-Jul-2023

    रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत आकर्षक ब्याज दरों पर राष्ट्रीकृत बैंको द्वारा लोन दिया जाएगा सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया राष्ट्रीय एवम निजी बैंक इस मुद्रा योजना अभियान में शामिल है. रायपुर सांसद सुनील सोनी एवम पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल द्वारा पोस्टर विमोचन कर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अभियान आरंभ किया गया. सांसद सुनील सोनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है हर मध्यम वर्गीय अपना व्यवसाय करे और नई ऊंचाई छुए और व्यापार को आगे बढ़ाए। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पहली बार बिना गारंटी के लोन उपलब्ध किया जा रहा है दस लाख तक लोन ले सकते है. इसका लाभ हर छोटा व्यवसाय उठाए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर पचास हजार से दस लाख तक आकर्षक ब्याज दर पर लोन बैंक द्वारा दिया जाएगा। इस लोन में किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं है। 

    एक फार्म भरकर लोन का आवेदन कर सकते है फार्म शिविर में मिलेगा। ऑन स्पॉट फार्म भरकर दे सकते है. इस मुद्रा योजना में नए स्टार्टअप के साथ साथ छोटे और सूक्षम व्यवसाय लोन प्राप्त कर सकते है प्रधानमंत्री लोन मेला का आयोजन छह अगस्त रविवार दोपहर 12 से 2 बजे तक स्थान संत बाबा आसुदाराम सत्संग भवन अनमोल सुपर बाजार महावीर नगर रायपुर में आयोजित किया जा रहा है. तकनीकी एवम बैंकिंग विशेषज्ञ सीए आकाश डोडवानी,कार्यक्रम संयोजक बंटी जुमनानी,प्रभारी सतीश पमनानी, सहप्रभारी किशोर बत्रा अग्रिम पंजीयन हेतु 8344890000, 9907123272, 7471153446 पोस्टर विमोचन पर ललित जैसिंग ,अजय जयसिंघानी, सतीश पमनानी, किशोर बत्रा, पंकज चिजवानी, बंटी जुमनानी। 
    मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
    दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र, छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, व्यापार से संबंधित दस्तावेज शॉप लाइसेंस/जीएसटी सर्टिविकेट, तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न। 

Leave Comments

Top