टमाटर बीज 200 से 1000 रुपये प्रति दस ग्राम
भाटापारा। कीमत में तेजी बनी रहेगी। इस धारणा के बीच, सब्जी बाडिय़ों की खरीदी टमाटर बीज में चालू हो चुकी है। पहला मौका है, जब खरीफ सत्र के बीच में ही रबी के लिए सब्जी बीज की खरीदी हो रही है। टमाटर की खरीदी उपभोक्ताओं के छक्के छुड़ा रही है, तो टमाटर का बीज सब्जी किसानों के माथे पर पसीना लाने लगा है। यह इसलिए क्योंकि बीज की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। यही हाल बैंगन, भिंडी, पत्ता और फूलगोभी के बीज की कीमतों में देखा जा रहा है। राहत फिलहाल भाजी बीज से ही मिल रही, जिसकी कीमत ठहरी हुई है। बीज बाजार हैरान है, यह देखकर कि खरीफ सत्र के बीच में ही रबी में बोई जाने वाली सब्जी बीज की मांग निकल रही है। हैरत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि टमाटर और बैगन के साथ गोभी के बीज की मांग ज्यादा हो रही है। शार्टेज की स्थिति तो नहीं है लेकिन खरीदी जा रही मात्रा ज्यादा है। इसमें भी टमाटर शीर्ष पर है।
इस गारंटी के साथ टमाटर बीज
अंतरप्रांतीय मांग को देखते हुए हाईब्रीड टमाटर बीज बेचने वाली संस्थानें गारंटी दे रहीं हैं कि तैयार फसल, काटी जाने के बाद दो दिन तक स्वस्थ रहेंगी या फिर इनका परिवहन एक हजार किलोमीटर की दूरी तक किया जा सकेगा। फिर भी गुणवत्ता बरकरार रहेगी। यह वजह भी टमाटर के हाइब्रिड बीज की मांग बढ़ा रही है।
इनमें भी मांग समय से पहले
पत्ता गोभी, फूल गोभी, बैंगन,करेला और भिंडी के बीज भी समय से पहले मांग मे आ रहे हैं। कीमत में आंशिक वृद्धि की खबर आने लगी है लेकिन बेहतर कीमत की धारणा के बीच इनके बीज की भी खरीदी जोर-शोर से उठी हुई है। छोटी सब्जी बाडिय़ों में जल-जमाव की वजह से मांग कमजोर है लेकिन बड़ी सब्जी बाडिय़ों में बीज की खरीदी का स्तर बढ़ा हुआ है।
टमाटर बीज 200 से 1000 रुपये
देश स्तर पर निकल रही मांग की वजह से टमाटर का हाईब्रीड बीज का 10 ग्राम का पाउच, 200, 500, 600, 700, 800 और 1000 रुपए पर मिल रहा है। कीमत ज्यादा है। इसके बावजूद मांग का दबाव इसमें ही ज्यादा है। अन्य किस्मों में पत्ता और फूल गोभी, बैंगन और भिंडी बीज का 50 ग्राम का पैकेट 120 से 150 रुपए में खरीदा जा रहा है।
Adv